नई दिल्ली, 21 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। कुवैत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को कुवैत के अमीर के साथ-साथ भारतीय प्रवासियों और कुवैती नागरिकों ने गर्मजोशी भरा स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा और रामायण व महाभारत को अरबी भाषा में प्रकाशित करने वाले अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कुवैत में उतरते ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है और इससे निःस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कुवैत में औपचारिक स्वागत किया गया। कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ सऊद अल-सबा, कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और कई अन्य मंत्रियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के एक होटल में भारतीय प्रवासियों से बातचीत की। प्रवासियों ने मोदी के सम्मान में दक्षिण भारतीय नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया।
प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की। मंगल सेन हांडा की पोती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुलाकात की अपील की थी, जिसपर प्रधानमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह भी मंगल सेन से मिलने को उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में प्रकाशित करने वाले अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ और अनुवादक अब्दुल्ला बैरन से भी मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.