प्रधानमंत्री ने बोत्सवाना के निर्वाचित राष्ट्रपति ड्यूमा बोको को बधाई दी

PM Twitter

नई दिल्ली, 03 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को शुभकामनाएं दी हैं।

एक्स पर एक संदेश में प्रधानमंत्री ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के सफल कार्यकाल की आशा व्यक्त की और बोत्सवाना के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर बधाइयां ड्यूमा बोको। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. Consectetur adipisicing eleiit sed do eiusmod tempount. Login – lady zara.