भाेपाल, 16 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। आज विश्व खाद्य दिवस है। दुनिया को भोजन का महत्व बताने, खाद्य सुरक्षा और भूख से संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर साल 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे (विश्व खाद्य दिवस) मनाया जाता है। वर्ल्ड फूड डे को मनाने का मुख्य उद्देश्य ही लोगों को कुपोषण और भुखमरी के प्रति सचेत करना है, ताकि दुनिया में कोई भी व्यक्ति भूख के कारण अपनी जान न गंवाए। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने विश्व खाद्य दिवस पर भूख व कुपोषण से मुक्त भारत बनाने का प्रण दाेहराया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा भारतीय संस्कृति में हमारे ऋषियों-पूर्वजों ने प्राणिमात्र को सम्मानपूर्वक भोजन कराने से परमात्मा की सेवा हो जाने की विराट दृष्टि दी है। ‘सबको भोजन’ की सुनिश्चितता हेतु दिन-रात परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले अन्नदाता किसान भाई-बहनों और समाजसेवी बंधुओं का ‘विश्व खाद्य दिवस’ पर हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आइए, ‘बेहतर जीवन और भविष्य के लिए भोजन का अधिकार’ के मंत्र के साथ भूख व कुपोषण से मुक्त भारत बनाने का प्रण लें।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.