

धमतरी, 4 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। नगर पालिक निगम सभा हाल में आज मंगलवार को निगम चुनाव के रिटर्निंग आफिसर इंदिरा सिंह ने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक ली।
बैठक में सभी को चुनावी आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि रैली के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना जरूरी है।
बैठक में आदर्श आचार संहिता का पालन करने संबंधित नियमों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए छपवाए गए बैनर पोस्टर, बिल्ला, फ्लैक्स में प्रकाशक और मुद्रक का नाम जरूर होना चाहिए। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों में विज्ञापन देने के पहले समिति से सत्यापित करना आवश्यक है। वाहन, रैली के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति जरूरी है। मतदान के दिन प्रत्याशी या प्रस्तावक के लिए वाहन का उपयोग किया जा सकता है। मतदाताओं को लाने ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कोलाहल अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी गई। ईवीएम वोटिंग मशीन के संबंध में प्रत्याशियों की शंकाओं का समाधान किया।
बैठक में दो ईवीएम वाले वार्डों के भ्रम की स्थिति पर प्रत्याशियों ने मामला उठाया जिसका समाधान किया गया। बैठक में निगम उपायुक्त पीसी सार्वा के साथ निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा के द्वारा इतवारी बाजार धमतरी में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वोट के महत्व को समझाने के साथ ही ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। लोगों को लालच और भेदभाव से मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मतदान महादान, वोट हमारा अधिकार है, वोट हमारा कर्तव्य है जैसे नारों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रेड क्रास टीम के आकाश गिरी गोस्वामी व्याख्याता द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक प्रजातंत्र का मंत्र को भी बाजार में मंचन किया गया जिसमें कल्पना साहू, खोमनलाल साहू, प्रेमलाल सोनवानी, रोशन यादव एवं रेडक्रास के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, सीएचएमओ डा यूएल कौशिक, प्राप्ति वासनी चेयर पर्सन रेडक्रास, शिवा प्रधान वाइस चेयरपर्सन ने इस अभियान की प्रशंसा की है।
न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.