मुरादाबाद न्यूज़, 20 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने न्यायालय में वाद दर्ज कर अपने पति के दोस्तों पर दुष्कर्म करने और निर्वस्त्र कराकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। शनिवार को कोर्ट ने थाना पुलिस को मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे।
थाना कटघर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर रविवार को केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कटघर क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला ने न्यायालय में दर्ज कराए वाद में कहा था कि उनके पति दिल्ली में नौकरी करते हैं और वहीं रहते हैं।
तीन माह पूर्व पति की गैर मौजूदगी में उनके दोस्त थाना कटघर क्षेत्र बड़ा मंदिर निवासी पंकज और राजीव जबरदस्ती उसके घर में आ गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपितों ने महिला को उसके बच्चों की हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपितों ने एक वीडियो कॉल की और उसे धमकी देकर निर्वस्त्र करा दिया। इस दौरान आरोपितों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
इसके बाद आरोपितों ने उसका अश्लील वीडियो उसके मोबाइल पर भेजा और वायरल करने की धमकी देकर सोने की चेन और नकदी हड़प ली। पीड़िता ने थाने में पंकज और राजीव की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई थी।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.