हावड़ा, 24 दिसंबर (हि. स.)। ट्रेन रद्द होने की घोषणा होते ही यात्रियों ने मंगलवार को शालीमार स्टेशन पर अवरोध कर दिया। अवरोध हटाने पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने कहा कि गलती से ट्रेन रद्द करने की घोषणा हो गयी। दरअसल ट्रेन देर से रवाना होगी।
मंगलवार सुबह शालीमार स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को पता चला कि शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। दीपक सान्याल नाम के एक यात्री ने कहा कि ट्रेन सुबह 10 बजे रवाना होनी है। मैं सुबह स्टेशन आया और सुना कि ट्रेन रद्द कर दी गई है। एक अन्य यात्री पियाली दास ने कहा कि अगर ट्रेन रद्द कर दी गई है तो आज काउंटर से ट्रेन का टिकट कैसे दे दिया गया ? यहां तक कि तत्काल टिकट भी दिए गए हैं।
यात्रियों के विरोध की सूचना पाकर आरपीएफ अधिकारी मौके पर आये। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन रद्द नहीं की गई है। सिर्फ रिलीज का समय बदला गया है। रेलवे ने यात्रियों से अवरोध हटाने का अनुरोध किया। रेलवे से आश्वासन मिलने के बाद यात्री लाइन पर से हटे। शालीमार स्टेशन से कोई लोकल ट्रेन सेवा नहीं है। नतीजतन, यात्रियों के विरोध से दैनिक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ओमप्रकाश चरण ने कहा कि ट्रेन का समय बदल दिया गया है। लेकिन यह देखना बाकी है कि ट्रेन रद्द करने की घोषणा कैसे की गई।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ धनंजय पाण्डेय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.