भाेपाल, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। भोपाल-सागर रोड पर रविवार को नकतरा के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहां सागर से भाेपाल जा रही एक यात्री बस और कार की आमने सामने से भिड़ंत हाे गई। गनीमत रही हादसे में काेई जनहानि नहीं हुई। वहीं हादसे के बाद बस चालक माैके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार ‘जय मां अंबे ट्रेवल्स’ की यात्री बस रविवार काे यात्रियाें काे लेकर सागर से भाेपाल के लिए निकली थी। इस दाैरान नकतरा के पास सामने से आ रही कार से बस की टक्कर हाे गई। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
देवनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि घटना के दौरान बस और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को भी चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नेहा पांडे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.