सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित: पटेल

jodhpur

जोधपुर, 30 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर आमजन राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के साथ ही जन कल्याण और सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इन प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री ने आमजन की समस्याओं को सुना तथा इनके बारे में संबंधित अधिकारियों से एक्शन टेकन रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए उनके संतोषपूर्ण एवं त्वरित समाधान के लिए व्यापक दिशा-निर्देश प्रदान किए। पटेल ने कहा कि जनता तथा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के प्रति अधिकारी गंभीरता बरतें तथा जनसेवा की भावना के साथ कार्य करते हुए सुशासन से परिपूर्ण राज-काज का आदर्श प्रस्तुत करें। इसके लिए विभागीय स्तर पर जन समस्याओं के निस्तारण की आरंभिक पहल करें ताकि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो सके और इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की देरी का सामना न करना पड़े।

प्राथमिकता से होगा समस्याओं का समाधान

संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि बुनियादी लोक सेवाओं तथा जन सुविधाओं की नियमित एवं निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों का दायित्व है जिसे उन्हे पूरी संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करना चाहिए जिससे सुशासन के संकल्प को साकार किया जा सके। आमजन की समस्याओं को तसल्ली से सुनते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि समस्याओं का यथोचित समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया, झंवर तहसीलदार देवाराम, लूणी तहसीलदार इमरान, तुलसीराम, छोटूसिंह, शिवराम ग्वाला, रणजीत बिंजारिया, श्रवण पटेल, खिवराज जांगिड़ सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

न्यूज़ एजेंसी/ सतीश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Solution prime ltd. Link. 7750 east nicholesds street waxhaw, st.