पदातिक एक्सप्रेस न्यू चांगराबान्धा स्टेशन पर नए ठहराव के साथ रवाना

पदातिक एक्सप्रेस की तस्वीर।

गुवाहाटी, 2 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। रेलयात्रियों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के अलीपुरद्वार मंडल के अधीन न्यू चांगराबान्धा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12377/12378 (सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार- सियालदह) पदातिक एक्सप्रेस का दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के लोकसभा सांसद डॉ. जयंत कुमार राय ने आज उक्त स्टेशन पर ठहराव के साथ पदातिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर विधायक (पश्चिम बंगाल) परेश चंद्र अधिकारी और अलीपुरद्वार मंडल (पूसीरे) के मंडल रेल प्रबंधक अमर जीत गौतम सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि 1 फरवरी को सियालदह से खुली ट्रेन संख्या 12377 (सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार) पदातिक एक्सप्रेस अपनी यात्रा के अगले दिन यानी आज न्यू चांगराबान्धा रेलवे स्टेशन पर 10:35 बजे पहुंचकर 10:37 बजे रवाना हुई। इसी तरह, 2 फरवरी को न्यू अलीपुरद्वार से खुली ट्रेन संख्या 12378 (न्यू अलीपुरद्वार- सियालदह) पदातिक एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान न्यू चंगराबांधा स्टेशन 19:00 बजे पहुंची और 19:02 बजे रवाना हुई। नए ठहराव से स्थानीय लोगों की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने की उम्मीद है।

न्यूज़ एजेंसी/ श्रीप्रकाश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!