श्री जीण माता का सातवां वार्षिकोत्सव पर श्री जीण शक्ति मंगल पाठ का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल भक्त
झांकी में शामिल बच्चे
कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में श्री जीण माता समिति के तत्वाधान में रविवार को आदि शक्ति श्री जीण माता का सातवां वार्षिकोत्सव श्री जीण शक्ति मंगल पाठ का आयोजन धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम पुजारी विजेंद्र शर्मा ने यजमान संजय अग्रवाल सपत्नीक प्रियंका अग्रवाल के हाथों समस्त पूजन कार्य संपन्न करवाया। वही रानीगंज से आई पाठ वाचिक जूली खंडेलवाल ने श्री गणेश पूजन एवं अखंड दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वार्षिकोत्सव में शामिल हुई रानीगंज की पाठ वाचिक जूली खंडेलवाल ने श्रीजी माता पर आधारित पाठ किया। उन्होंने बताया कि राजपूतों में चुनड़ी का तब, ऐसा चलन हुआ था जारी, तीज त्योहारों के अवसर पर, चुनड़ी लाय उढ़ाये भाई, हर्षनाथ की चुनड़ी देखकर, भावज बोली करके बहाना, जीवण को यह बड़ी पसंद है, ये ही चुनड़ी मुझे उढ़ाना, भाई पीछे दौड़ा आया, बहना को वो लाख मनाया, लेकिन उसने एक न मानी, होनी ने क्या जाल बिछाया.. आदि पाठ प्रस्तुत की। वही, निखिल गोयल, कमल बगड़िया, महेश अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक श्री जीण माता पर आधारित भजन पेश किया।

वार्षिकोत्सव के दौरान श्री जीण माता और भाई हर्ष पर प्रिया गोयल और तक्ष गोयल ने आधारित झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वही, सुचिता अग्रवाल ने गणेश वंदना, जबकि रिमी खंडेलवाल एवं उनकी पुत्री निशा केडिया एवं निमिषा रावल ने भी नृत्य पेश किया।

श्री जीण माता वार्षिकोत्सव को लेकर मां का दरबार अलौकिक श्रृंगार से सजाया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में चुनड़ी उत्सव, गजरा उत्सव, महाभोग, महा आरती के साथ सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया।

कार्यक्रम में प्रभात अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रवि चौधरी, अनिल कुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल, श्याम सुंदर परशुरामपुरिया, महेंद्र अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, आशीष माहेश्वरी, भंवरलाल महेश्वरी, राहुल अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रमेश चौटालिया, हेमंत अग्रवाल, अजय सिंघानिया, आनंद पाराशर, रजनी अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मधु चौरसिया, बुलबुल अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, पिंकी गोयल सहित कई लोगों उपस्थित थे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ अमितेश प्रकाश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Both tea tree oil and oil of oregano are toxic when ingested, so never drink them or mix with food. Onlineagecalculator. Smart.