
बाराबंकी, 01 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार की शाम को महादेवा का पहुंचे। दर्शन पूजन करने के बाद अधिकारियों ने यहां पर लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर जायजा लिया।
फाल्गुनी मेले के दृष्टिगत दोनों अधिकारियों ने लाव लश्कर के साथ पूरे मेले परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भगवान लोधेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर तैयारी व्यवस्थाएं देखी। सबसे पहले जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी मरकामऊ बाईपास पर बने कटका नाले के क्षतिग्रस्त पुल को देखा कि डाइवर्जन किस तरह होगा। पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को इसका समाधान करने के लिए कहा। उसके बाद वह लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने पूरे मेला परिसर घूमकर अधिकारियों से जानकारी ली।
जिलाधिकारी को पुलिस अधीक्षक ने बोहनिया तालाब अभरन तालाब मेला बाग दिखाकर मेले के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा फाल्गुनी मेला बहुत अच्छे से कराया जाएगा सारी व्यवस्थाएं बहुत जल्द शुरू हो जाएंगी। चार फरवरी को मातहतों के साथ बैठक कर तैयारी शुरू करने को कहा गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार,बी डी ओ सूरतगंज देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी और चौकी प्रभारी महादेवा संतोष त्रिपाठी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
न्यूज़ एजेंसी/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.