नारनौलः 152-डी पर लगे कैमरों की फुटेज से भेजे जाएंगे पोस्टल चालान

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते उपायुक्त डॉ विवेक भारती।

-दो हजार बच्चों को दिया गया फर्स्ट एड का प्रशिक्षण

नारनाैल, 27 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के संबंध में उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने गुरूवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि सड़क हादसों में कमी लाई जाए। दुर्घटनाओं में एक भी व्यक्ति की मौत होना बहुत ही दुखदाई होता है। ऐसे में अधिकारी उनके विभाग से संबंधित हर बिंदु पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर 152-डी पर गलत दिशा में आने वाले वाहनों की शिकायत के संबंध में डीसी ने संबंधित अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हाईवे पर लगे कैमरों की फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाएं ताकि पुलिस उन्हें पोस्टल चालान भेज सके। उपायुक्त ने कहा कि निजी स्कूल बसों की लगातार चेकिंग की जाए। अगर कहीं भी नॉर्म के अनुसार बसें नहीं चलती मिले तो कार्रवाई की जाए।

इस पर सचिव आरटीए मनोज कुमार ने बताया कि आरटीए विभाग की तरफ से जनवरी में 412 स्कूल बसों को चेक किया गया। इनमें 48 बसों का चालान भी किया गया है। इसी प्रकार पुलिस की ओर से 147 बसों की चेकिंग की गई। पुलिस ने एक बस का चालान किया है। उन्होंने बताया कि आरटीए की तरफ से सड़क सुरक्षा माह के दौरान 36 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिला रेड क्रॉस समिति की तरफ से जनवरी महीने में 30 स्कूलों के दो हजार बच्चों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया है। बैठक में जिला में दुर्घटना संभावित बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर नगराधीश मंजीत कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सांवरिया के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ श्याम सुंदर शुक्ला


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!