मुरादाबाद, 7 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार स्थित प्रकाशनगर में नियमों की अनदेखी कर बनाई गई आठ दुकानों को शुक्रवार को सील कर दिया। आरोप लगाया कि दुकानें अवैध ढंग से बनाई गई हैं। एमडीए के अधिकारियों के अनुसार जिन दुकानों पर कार्रवाई की गई है, इन सभी दुकानदारों को अवैध निर्माण रोकने का नोटिस बीते माह जारी किया था।
आज एमडीए द्वारा जिन पर कार्रवाई की उसमें पवन कुमार ने भी बिना नक्शा पास कराए एक दुकान बनाई थी। प्रकाशनगर में महेंद्र प्रताप ने बिना नक्शा पास कराए चालीस वर्ग मीटर में दो दुकानें बना ली थीं। विकास कुमार ने बिना नक्शा पास कराए 42 वर्गमीटर में तीन दुकानें बनवाई थी। अशोक कुमार की 45 वर्गमीटर में बनाई गईं दुकान को एमडीए ने नहीं छोड़ा। प्रकाश नगर चौराहे के पास 200 वर्ग मीटर भूमि पर अभिषेक मल्होत्रा ने अवैध ढंग से दुकानों का निर्माण किया था।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजूलता ने बताया कि आज जिन 8 दुकानों पर कार्रवाई की गई है, इन सभी दुकानदारों को अवैध निर्माण रोकने का नोटिस बीते माह जारी किया था। इस मामले में प्रवर्तन टीम द्वारा की गई जांच में पाया कि निर्माण कार्य में कई मानकों का उल्लंघन किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.