एनआईए ने अमरावती जिले से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, घर से मिले दस्तावेज

एनआईए ने अमरावती जिले से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

मुंबई, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तड़के अमरावती जिले के छायानगर से एक संदिग्ध को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क होने के शक में हिरासत में लिया है। उसे राजापेठ पुलिस स्टेशन में लाकर एनआईए की टीम गहन पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान संदिग्ध के पास से एनआईए ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं।

हालांकि, एनआईए ने इस छापेमारी के बाबत कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम को संदिग्ध 35 वर्षीय युवक पर पिछले छह महीने से शक था। इसी वजह से एनआईए की टीम उसकी निगरानी कर रही थी। आज तड़के एनआईए ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अमरावती के छायानगर में छापा मारा और संदिग्ध के घर की तलाशी ली। इस दौरान घर में कुछ दस्तावेज मिलने के बाद एनआईए की टीम ने उसे हिरासत में लिया।उसे पूछताछ के लिए राजापेठ पुलिस स्टेशन लाया है।

एनआईए की टीम ने आज आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संदिग्धों की तलाश में महाराष्ट्र के साथ ही जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश और गुजरात में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि एनआईए की कार्रवाई जैश-ए-मोहम्मद के सहयोगी शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी की निशानदेही पर की जा रही है। एनआईए ने दो महीने पहले असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में 26 स्थानों पर तलाशी के बाद अयूबी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज पांच राज्यों में 19 जगहों पर छापेमारी की गई है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादी युवाओं को प्रलोभन देकर कट्टरपंथी बनाने में लगे हुए हैं। इस मामले की गहन छानबीन एनआईए की टीम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Transforme suas refeições com receitas gourmet incríveis. กิจกรรม ap789 บาคาร่า พารวย~เงื่อนไข~คุณไม่อยากได้เราก็จะให้แทง. Omg виртуальная реальность Ссылка омг сайт официальный сайт.