टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ‘सीआईडी’ सीरीज एक बार फिर सुर्खियों में है। एसीपी प्रद्युम्न, दया, अभिजीत की रोमांचक जांच पड़ताल सीरीज के मजेदार उद्धरण और अंत में अपराध का खुलासा निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं। सीआईडी के टीजर के बाद अब सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सीआईडी का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो से पता चलता है कि अभिजीत ने अपनी पुरानी दोस्ती को भूलकर दया को गोली मार दी। इस प्रोमो ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान इस सीरीज की ओर खींचा है।
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर प्रोमो शेयर पर बहुत सारे टविस्ट आ रहे हैं। इस प्रोमो में अभिजीत अपनी पुरानी दोस्ती को भूलकर दया पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं। फिर एसीपी प्रद्युम्न की एंट्री होती है। सोनी के ऑफिशियल पेज से शेयर किए गए इस प्रोमो पर खूब कमेंट आ रहे हैं। प्राेमाे में दिखता है कि तूफानी बारिश से अंधेरा हो गया यह कहते हुए अभिजीत दया पर बंदूक तान देता है। वहीं दया चिल्लाकर कहता है ‘छलाओ गोली अभिजीत..’ इसी दौरान एसीपी प्रद्युम्न भी पीछे से चिल्लाते हैं। अभिजीत दया पर दाे गोलियां चलाता और दया खाई में गिरते नज़र आ रहे हैं। इस प्रोमो में बताया गया है कि सीआईडी जल्द ही इसके पीछे के रहस्य से पर्दा उठाने आ रही है। इस प्रोमो पर कैप्शन में लिखा है कि कई सालों की दोस्ती भूलकर अभिजीत ने दया को क्यों मारी गोली।
इस प्रोमो पर नेटिजेंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक नेटीजन ने लिखा कि अब हमें यह कहना होगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा और अभिजीत ने दया को क्यों मारा। कई लोगों ने यह भी लिखा है कि आखिरकार बचपन लौट आया.. ऐसा लग रहा है कि सीआईडी के इस प्रोमो को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।
न्यूज़ एजेंसी/ लोकेश चंद्र दुबे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.