कांकेर/रायपुर, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि उनके नक्सली लीडर प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कांकेर जिले के अंतागढ़ के नयापारा नदी किनारे नक्सलियों ने आज बैनर पोस्टर लगा कर कहा कि 19 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर अंतागढ़ से ही प्रभाकर को गिरफ्तार किया गया है।
नक्सलियों ने सुरक्षित तरीके से प्रभाकर को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने को कहा है। इस सम्बन्ध में पुलिस का अभी तक कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
उल्लेखनीय है कि प्रभाकर 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय है, जिस पर 40 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित है। प्रभाकर वर्तमान में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर बताया जा रहा है, जो कि इसके पहले तक नक्सलियों के स्टेट जोनल कमेटी का मेंबर था और लंबे समय से उत्तर बस्तर डिविजन में सक्रिय है। प्रभाकर की वर्तमान में उम्र 53 साल है।
सूत्रों के अनुसार प्रभाकर बीमारी के कारण जंगल से बाहर आया था और इलाज के लिए राजनांदगांव जाने की खबर थी, जहां से वापस लौटते समय पुलिस ने कथित तौर पर उसे गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.