
देहरादून, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता के चौथे दिन त्रिशूल शूटिंग रेंज में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में पंजाब के अर्जुन बाबूता और ओजस्वी ठाकुर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने महाराष्ट्र की जोड़ी आर्य बोरसे और रुद्राक्ष पाटिल को 16-12 से हराकर यह जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन पंजाब ने अपनी बढ़त बनाए रखते हुए 21.4 के अंतिम शॉट स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि महाराष्ट्र 21.0 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल करने में सफल रहा।
पश्चिम बंगाल ने कांस्य पर जमाया कब्जा
कांस्य पदक मुकाबले में पश्चिम बंगाल के अभिनव शॉ और इस्मिता भोवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात को 17-11 से मात दी। उनके अंतिम शॉट का स्कोर 21.1 रहा, जो गुजरात के 20.4 से बेहतर साबित हुआ।
जीत के बाद ओजस्वी ठाकुर ने कहा, हमारे राज्य के लिए स्वर्ण जीतना बेहद गर्व की बात है। यह पूरी तरह से टीम प्रयास का नतीजा है। वहीं, अर्जुन बाबूता ने कहा, हमने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया और अधिकतम अंक हासिल करने की कोशिश की।
क्वालिफिकेशन राउंड में पंजाब रहा शीर्ष पर
इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की 25 टीमों ने भाग लिया। पंजाब 631.7 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि महाराष्ट्र (630.7), पश्चिम बंगाल (630.6) और गुजरात (629.4) की टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।
25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धा: फाइनल में पहुंचे शीर्ष 8 निशानेबाज
दिन के एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में, 25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में 30 शीर्ष निशानेबाजों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी गई। कड़े मुकाबले के बाद शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई, जिनमें शामिल हैं:
1. सिमरनप्रीत कौर बराड़ (पंजाब) – 579
2. पुष्पांजलि राणा (दिल्ली) – 578
3. टी एस दिव्या (कर्नाटक) – 577
4. राही जीवन सरनोबत (महाराष्ट्र) – 576
5. अन्नू राज (हरियाणा) – 576
6. रिया शिरीष थट्टे (महाराष्ट्र) – 576
7. नीरज कौर (पंजाब) – 574
8. अंजलि चौधरी (हरियाणा) – 573
अब ये निशानेबाज त्रिशूल शूटिंग रेंज में पदक के लिए जोरदार मुकाबले में उतरेंगी।
38वें राष्ट्रीय खेलों में निशानेबाजी स्पर्धाएं रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुकी हैं, और आगामी मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ सुनील दुबे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.