नागदा : कक्षा 12 वीं की छात्रा की अलाव से झुलसने पर मौत, तीन अन्‍य घायल 

फोटो गौरी टैटवाल

नागदा, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। उज्जैन जिले के नागदा में लगभग एक सप्ताह पहले अलाव से झूलसी मदरमेरी स्कूल की कक्षा 12 वीं प्रतिभावान छात्रा गौरी पुत्र सराज टटवाल की सोमवार सुबह उपचार के दौरान इंदौर में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अपने निवास 64 ब्लॉक नागदा में अपने घर आंगन में गत 16 दिसंबर को रात्रि में लगभग 8 बजे अलाव से ताप रही थी। इस दौरान अकस्मात ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक बोतल में आग लग गई। इस हादसे में गौरी लगभग 80 प्रतिशत जल गई थी। उसे गहन चिकित्सा यूनिट इंदौर में भर्ती कराया गया था। जहां उसका निधन हुआ। इस हादसे में तीन युवतियां और एक महिला भी झूलस गए थे। ये पड़ोसी बताए जा रहे हैं। इनका उपचार उपचार इंदौर के एमवाय अस्पताल में जारी है। गौरी जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही थी उस स्कूल की प्राचार्य मारिया शेखावत ने गौरी के निधन के शोक में सोमवार को विधालय में अवकाश रखा गया है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ कैलाश सनोलिया


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!