मुंबई, 11 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को दावा किया कि महाविकास अघाड़ी के कुछ विधायक और सांसद भाजपा के संपर्क में हैं।
चंद्रशेखर बावनकुले ने आज मुंबई में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि महाविकास आघाड़ी के नाराज विधायक और सांसद उनसे मिलकर कहते हैं कि उनकी पार्टी का कोई विकास एजेंडा नहीं है। हमें पार्टियों से समर्थन नहीं मिल रहा है, निर्वाचन क्षेत्रों की स्थिति के बारे में बैठकें आयोजित नहीं की जा रही हैं। हम कब तक ऐसे माहौल में रहेंगे और अपना भविष्य बर्बाद करेंगे। बावनकुले के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है।
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत ने कहा कि भाजपा के पास नैतिकता नहीं बची है। भाजपा पैसे और ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के बल पर इससे पहले भी पार्टियों को तोड़ चुकी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी में से कोई जनप्रतिनिधि भाजपा में नहीं जाएगा। बावनकुले का दावा निराधार है।
कांग्रेस के ही विजय वडेट्टीवार ने कहा कि भाजपा पैसे के बल पर सांसदों को तोड़ने का प्रयास कर सकती है, लेकिन कांग्रेस में कोई भी इसके लिए तैयार नहीं होगा।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ राजबहादुर यादव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.