बाराबंकी, 6 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। अहिमामऊ लखनऊ से गाड़ी लूटकर बाराबंकी की ओर भागे 25 हजार के इनामी लुटेरे को बाराबंकी की जहांगीराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। उसके दो साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की भोर फर जब जिले की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में ग्रस्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि लखनऊ से कार लूटकर तीन बदमाश जिले के फतेहपुर थाना होते हुए भाग रहे है।सूचना पर जब फतेहपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग कर बदमाशों रोकना चाहा तो वह कार को दुर्घटनाग्रस्त कर मोटरसाइकिल से जहांगीराबाद रोड की ओर भागे जिले की पुलिस इनके खिलाफ कांबिंग कर ही रही थी कि जहांगीराबाद थाने के बॉर्डर पर पुलिस ने इन्हें सूत मिल चौराहे पर रोकना चाहा तो इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया बचाव में पुलिस ने भी जब फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर मोटरसाइकिल से गर पड़ा। जिससे उसके दो अन्य साथी बदमाश फरार हो गए।पुलिस ने जब घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विजय कुमार रावत निवासी डूडा कॉलोनी चिनहट लखनऊ बताया। एसपी ने बताया इसके पास से एक अवैध कट्टा एक खोखा कारतूस वह दो अन्य भरी कारतूस बरामद की गई है। आरंभिक जांच में इसने सरथना कोतवाली में एक महिला के साथ लूटपाट,शहर कोतवाली में एक कार लूटपाट, जहांगीराबाद में एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो जाने की बात अभी बताई है। इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है। पुलिस ने बताया कि अभी और पूछताछ की जाएगी जिससे तमाम मामले और उजागर होंगे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.