प्रयागराज, 21 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। मेजा थाने की पुलिस टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। हत्या की वजह खेत के मेड़ को लेकर हुए विवाद सामने आया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
गिरफ्तार आरोपितों में मेजा थाना क्षेत्र के घूघा अकोढ़ा गांव निवासी जसवंत सिंह उर्फ यशवंत उर्फ बबऊ एवं पड़ोसी आलोक सिंह पुत्र स्वर्गीय गुलाब है। उल्लेखनीय है कि अमर सिंह से उक्त आरोपिताें से खेत के मेड़ को लेकर 17 जुलाई 2024 को विवाद हुआ था। आराेपिताें ने विवाद के दौरान अमर काे मारपीट करके घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ रामबहादुर पाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.