![घटना के बाद जुटे ग्रामीण घटना के बाद जुटे ग्रामीण](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//24/181389669efeb47a4f9c4eab9dd5e2de_427714966.jpg)
रायबरेली, 24 जनवरी (हि. स.)। धारदार हथियार से एक व्यवसायी की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है। शुक्रवार की सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस,फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कर रही है।
बछरावां थाना क्षेत्र के सेहगों पूरब गांव निवासी लवकुश कुमार चौरसिया नवपुरवा गांव में पालेसर चलाते थे। देर रात तक जब व्यवसायी घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू दी। परिजनों के अनुसार, सुबह खोजबीन के दौरान पालेसर के कमरे की छत पर वह लोग पहुंचे तो देखा कि लवकुश का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला और छत पर चारों ओर खून ही खून फैला है।
इस पर चीख पुकार सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। बेरहमी से हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा फॉरेंसिक टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी/ रजनीश पांडे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.