-पिछले साल पीतलनगरी में लगभग 30 करोड़ रूपये से अधिक के बिके थे पटाखे
मुरादाबाद, 01 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। दीपावली पर इस बार मुरादाबाद में लगभग 35 करोड़ रुपये की आतिशबाजी छोड़ी गई है। महानगर में पटाखा बेचने के लिए छह स्थान निर्धारित किए गए थे। इसमें राजकीय पॉलीटेक्निक कांठ रोड, मंडी समिति लाइनपार, खुशहालपुर स्थित ब्रेड फैक्टरी, पारकर कॉलेज स्टेशन रोड, बुद्धि विहार सर्किट हाऊस के पीछे, बुद्धि विहार जनसभा ग्राउंड पर पटाखों की बिक्री हुई थी। इस सभी स्थानों पर लगभग 35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है।
गुरुवार को दीपावली के पावन पर्व दिन छुपते ही आतिशबाजी शुरू हो गई, जो देर रात लगभग 2 बजे तक जारी रही। अंधेरा होने के साथ ही आतिशबाजी बढ़ती गई। राकेट और रंग बिरंगे पटाखों की सतरंगी रोशनी से आकाश में इंद्रधनुषी छटा छा गई। बम फटने से पहले लोग के हाथ कानों तक पहुंच जाते। फटते ही बच्चे उत्साहित होकर चिल्लाने लगते। फुलझड़ी और चरखी बच्चों को आकर्षित करती रही। हालांकि लोगों ने कई दिन पहले और दिवाली वाले दिन में ही पटाखे खरीद लिए थे। मगर आखिरी समय तक भी और अच्छा और बड़ा बम खरीदने के धुन में पटाखों के बाजार पहुंचते रहे। ऐसे में पटाखों के बाजार गुलजार रहे। मुरादाबाद में पटाखों के थोक विक्रेता नवीन गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद में इस बार 5 करोड़ रुपये से अधिक की आतिशबाजी बिकी है। पिछले साल पीतलनगरी में लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक के पटाखे बिके थे।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जयसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.