सोनीपत:विश्व रिकार्ड के लिए मुकुल दहिया ने समुद्र में लगाई छलांग

4 Snp-8  सोनीपत: चैनल पार करने के बाद ट्रॉफी व प्रमाण         पत्र के साथ मुकुल दहिया

सोनीपत, 4 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। खरखौदा

के गांव थाना कलां के पूर्व सरपंच बलराम दहिया के बेटे मुकुल दहिया ने ओडब्ल्यू,एसएसए

ओपन वॉटर सी स्विमिंग एसोसिएशन महाराष्ट्र द्वारा आयोजित समुद्र तैराकी में 28 दिनों में

9 चैनल पास कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के अरब सागर में गोते लगाने शुरू कर दिए हैं।

मुकुल

दहिया ने पिछले तीन दिनों में दो चैनल पार करने में सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने

यह यात्रा एक फरवरी से शुरू की है, जिसमें पहला चैनल मुंबई में एल्फिेंटा से कासा द्वीप

तक 16 किलोमीटर की स्वीमिंग 5 घंटे 14 मिनट में पार की। इसके बाद दूसरे चैनल के रूप

में 3 फरवरी को अटल सेतु से प्रांग रीफ तक 17 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे 35 मिनट में

पार कर सफलता हासिल की है। 5 फरवरी को गेटवे ऑफ इंडिया से मोरा पोर्ट तक 12 किलोमीटर,

12 फरवरी को अटल सेतु से उरण नागांव बीच तक 18 किलोमीटर तक, 14 फरवरी को कासा द्वीप

से गेटवे ऑफ इंडिया तक 14 किलोमीटर, 28 फरवरी को धरमतार बंदरगाह से गेटवे ऑफ इंडिया

तक 36 किलोमीटर की कठिन स्वीमिंग, 18 फरवरी को कासा द्वीप से खंडारी द्वीप तक 18 किलोमीटर,

20 फरवरी को मोटा पोर्ट से मांडवा बीच तक 17 किलोमीटर व 22 फरवरी को मांडवा बीच से

गेटवे ऑफ इंडिया तक 15 किलोमीटर की दूरी तक स्वीमिंग पूरी करने के बाद वर्ल्ड रिकार्ड

खरखौदा के थाना कलां गांव के मुकुल दहिया के नाम होगा।

मुकुल

दहिया का कहना है कि समुंद्र में हर गोता व एक स्वर्णीम इतिहास के लिए लगा रहा है।

उसे आशा है कि जब 22 फरवरी को वह अंतिम चैनल को पार करेगा तो वो केवल चैनल ही पार नहीं

होगा बल्कि एक इतिहास बनेगा। उनका हर कदम एडवेंचर करने वालों के हौंसले को ध्यान में

रखकर होगा।

मुकुल

दहिया के कोच एवं ग्लोबल मॉर्डन सी. ऐसोसिएशन महाराष्ट्र के सचिव संतोष मनोहर पाटिल

ने बताया कि मुकुल दहिया से उन्हें पूरी उम्मीद है। अभी 8 चैनल पार करने वाले के नाम

समुंद्र स्वीमिंग में वर्ल्ड रिकार्ड बना हुआ है। अगर मुकुल दहिया 9 चैनल पार कर लेता

है तो वर्ल्ड रिकार्ड मुकुल के नाम होगा। मुकुल दहिया से उन्हें पूरी उम्मीद है। इस

रिकॉर्ड के बाद मुकुल दहिया इंग्लिश चैनल के लिए भी क्वालीफाई हो जाएंगे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ नरेंद्र शर्मा परवाना


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!