![एसपी स्वर्ण प्रभात का फाइल फोटो एसपी स्वर्ण प्रभात का फाइल फोटो](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//07/75059c0efd364e7f7db850f294199319_636202513.jpg)
पूर्वी चंपारण,07 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।जिला पुलिस अपराध और अपराधियो के विरूद्ध लगातार कड़ा कदम उठा रही है।इसी क्रम में विभिन्न अपराधो में संलिप्त 124 फरार अपराधियों के विरूद्ध कड़ा एक्शन लेते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए इनाम की घोषणा किया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने वर्षो से फरार चल रहे 124 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए करीब 15 लाख इनाम की घोषणा की है।
उन्हाेंने बताया है कि अपराधी थाना या न्यायालय में आत्मसमपर्ण करे या फिर अपराधियों के घर बुलडोजर चलेगा। विगत दिनों में एक साथ सैकड़ों अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला चुकी पूर्वी चंपारण पुलिस एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधी को चेतावनी दी है। जल्द से जल्द सरेंडर करे या नहीं तो उनके घर पर बुलडोजर चल सकता है। इस घोषणा के बाद जिला भर के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दे कि 124 अपराधियों पर 5000 से लेकर 30000 तक की राशि की घोषणा की गई है। पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या कांड में 20, लूट कांड में 15, डकैती कांड में 03, बलात्कार कांड में 01 शराब कांड में 35,आर्म्स एक्ट कांड में 15, दहेज हत्या कांड में 03, पुलिस पर हमला कांड में 01, रंगदारी कांड में 02, विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कांड में 02, एनडीपीएस एक्ट कांड में 22 पोक्सो एक्ट कांड में 01, के साथ विस्फोट कांड में 01, यानी कुल 124 कांड के फरार अभियुक्त के खिलाफ करीब 15 लाख रुपए की इनाम की घोषणा की गई है।
इनाम की घोषणा होते ही जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात अपराधी धनंजय गिरी ने मोतिहारी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।जबकि लखौरा थाना के अजगरवा निवासी विनय सहनी को गिरफ्तार किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी/ आनंद कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.