मित्रता भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह हो : देविका देवी

प्रातः कालीन सत्र में माँ पीतांबरा बगलामुखी यज्ञ हुआ और साँयकालीन सत्र में श्रीमद्भागवत कथा हुई
प्रातः कालीन सत्र में माँ पीतांबरा बगलामुखी यज्ञ हुआ और साँयकालीन सत्र में श्रीमद्भागवत कथा हुई

– प्रातः कालीन सत्र में मां पीतांबरा बगलामुखी यज्ञ हुआ और सांयकालीन सत्र में श्रीमद्भागवत कथा हुई

मुरादाबाद, 4 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पीतांबरा देवी महायज्ञ एव श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन मंगलवार को प्रातः कालीन सत्र में मां पीतांबरा बगलामुखी यज्ञ हुआ। सांयकालीन सत्र में वृंदावन धाम से पधारी बाल व्यास देवी देविका देवी ने सुदामा चरित्र का बखान करते हुए कहा कि संसार में मित्रता भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह होनी चाहिए। आधुनिक युग में स्वार्थ के लिए लोग एक दूसरे के साथ मित्रता करते हैं और काम निकल जाने पर वे एक दूसरे को भूल भी जाते हैं।

कथा के उपरांत एक यज्ञ हिंदू राष्ट्र के नाम भी हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोद कृष्णम एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन, विहिप के महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, जयदेव यादव, सुभाष शर्मा रहे।

मंगलवार को हुए प्रातः कालीन सत्र में महामृत्युंजय यज्ञ हुआ जिसमें मुख्य यजमान पुनीत बंसल व श्वेता बंसल, शरद सिन्हा (नोएडा), अर्चित खन्ना, केके गुप्ता, उमेश सैनी उपस्थित रहीं। महायज्ञ श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी के निर्देशन महायज्ञ संचालक आचार्य कामेश्वर मिश्र, पंडित तेजनारायण, पंडित जगदंबा प्रसाद द्वारा संपन्न हुआ।

सांय कालीन सत्र में बाल व्यास देवी देविका दीक्षित ने कहा कि हमेशा धर्म के मार्ग पर चलें। कर्म करो, लेकिन फल की इच्छा मत करो। कर्म करने वाले को उचित फल अवश्य मिलता है। उनके बताएं सच्चाई के रास्ते पर चलने वाला भक्त जीवन में कभी हार का सामना नहीं करता है।

कथा व्यास ने बताया कि जीवन में प्रत्येक प्राणी को परमात्मा से एक रिश्ता जरूर बनाना चाहिए। भगवान से बनाए गए वह रिश्ता जीव को मोक्ष की ओर ले जाएगा। उन्होंने श्रीकृष्ण व सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि स्वाभिमानी सुदामा ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सखा कृष्ण का चितन और स्मरण नहीं छोड़ा। जिसके फलस्वरूप कृष्ण ने भी सुदामा को परम पद प्रदान किया। कथा के अंत में बृज की फूल होली खेली गयी

इस अवसर पर संरक्षक केके गुप्ता, अध्यक्ष अंरविद अग्रवाल जौनी, सुधीर श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता अभिषेक सिंह, अमित अग्रवाल, अंशुल सिंघल, करनवीर सिंह, मुकेश त्यागी, अवनीत सक्सेना, दिनेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, वरुण नरेश सक्सेना, मुकेश दत्त कौशिक, मीडिया प्रभारी विकास ममगाईं, प्रणीत गुप्ता, केए सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!