
पूछताछ में करीब 16 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासासिरसा, 26 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बकरियांवाली निवासी पवन कुमार व सतपाल उर्फ पाली तथा राजस्थान के ललाणा निवासी मदन लाल के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की 16 वारदातों का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जांच सौंपी गई। जांच के दौरान एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को कीर्ति नगर क्षेत्र से काबू कर लिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने शहर सिरसा व ऐलनाबाद के अलावा फतेहाबाद, राजस्थान के नोहर व गोगामेड़ी क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की करीब 16 वारदातें करनी कबूल की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 16 मोटरसाइकिल बरामद किए है।
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश्वर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.