
बैरकपुर (उत्तर 24 परगना), 05 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। कोलकाता के बाहरी इलाके रहड़ा में माओवादी पोस्टर दिखाई दिए हैं। मंगलवार रात से खड़दह स्टेशन के आसपास के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ये पोस्टर चिपकाए गए। रहड़ा थाने की पुलिस ने इस मामले में एक माओवादी महिला नेता समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय, इन लोगों ने नारेबाजी भी की।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार लोग उत्तर बंगाल से संबंधित हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनकी योजना क्या थी।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात चार युवकों ने खड़दह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर विभिन्न दीवारों पर माओवादी पोस्टर चिपकाए और फिर ट्रेन में वापस सवार हो गए। पोस्टरों में सरकार पर छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में क्रांतिकारी किसान सेनानियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है, और उनके समर्थन में आवाज उठाने का आह्वान किया गया है। पोस्टरों में बस्तर और अबूझमाड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में विद्रोही आंदोलन को मजबूत करने और फासीवादी राज्य तंत्र के खिलाफ विरोध करने की बात भी लिखी गई है।
पोस्टर की सूचना मिलने के बाद बैरकपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंच कर पोस्टर हटाए और जांच शुरू की। बुधवार सुबह रहड़ा थाने की पुलिस ने रहड़ा में एक आवास पर छापा मारा, जहां से एक महिला माओवादी नेता समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ धनंजय पाण्डेय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.