मैनपुरी, 08/11/2024 (न्यूज़ एजेंसी) * मैनपुरी के करहल क्षेत्र की ग्राम पंचायत तखरऊ में विकास कार्यों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान ने मजदूरों के हक का पैसा अपने देवर के खाते में भुगतान कर दिया। यह नियमों के विरुद्ध है, और श्रमिकों के भुगतान में अनियमितता की यह शिकायत सचिन तिवारी द्वारा ऑनलाइन की गई थी। उनकी शिकायत में कहा गया था कि ग्राम पंचायत निधि से मिट्टी भराव, पंचायत घर की चहारदीवारी निर्माण, रंग-रोगन, सीसी कार्य सहित कई कार्यों का पैसा श्रमिकों के खाते में जाने के बजाय प्रधान के देवर के खाते में जमा किया गया है।
शिकायत की जांच सहायक विकास अधिकारी पंचायत करहल ने की, जिसमें खुलासा हुआ कि श्रमिकों के खातों में धनराशि न डालकर प्रधान के देवर के खाते में भेजी गई, जो नियमों के विरुद्ध है। सहायक विकास अधिकारी ने इसे स्पष्ट रूप से अनियमित बताया और कार्रवाई की सिफारिश की, लेकिन अभी तक दोषियों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शिकायतकर्ता सचिन तिवारी का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते दोषियों को बचाने का प्रयास हो रहा है। नियमों के अनुसार, ग्राम पंचायत निधि से किसी भी प्रकार का भुगतान प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक या उनके परिवार के किसी सदस्य के खाते में नहीं किया जा सकता है।
डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की दोबारा जांच कराई जाएगी और डीएम के आदेश पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने ग्राम पंचायतों में हो रहे फर्जीवाड़ों को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है, और वे इस पर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.