मुरादाबाद, 03 नवम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। पीतलनगरी मुरादाबाद भी मंगलवार से महापर्व छठ पूजा के रंग में रंग जाएगा। मुरादाबाद में 20 से अधिक स्थानों पर 5 नवंबर से छठ पूजा का सामूहिक कार्यक्रम नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो जाएगा। इसके अलावा शहर की विभिन्न कालोनियों, मोहल्लों, पीएसी आवासों आदि में 10 हजार से अधिक महिलाएं छठ मैया की पूजा करेंगी और 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी।
सर्व जन हिताय संस्था की मुरादाबाद दारा इस बार भी छठ पूजा सामूहिक आयोजन आशियाना कॉलोनी में सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के निकट रामगंगा नदी के किनारे आयोजित किया जाएगा। पूर्वांचल जन कल्याणवासी समिति की ओर से चट्टा पुल के निकट रामगंगा नदी के किनारे, सर्वोदय पूर्वांचल विकास समिति द्वारा लाइनपार कपूर कंपनी पुल के पास, बुद्धि विहार पूर्वांचलवासी संस्था द्वारा बुद्धि विहार छठ पार्क में छठ पूजा के सामूहिक आयोजन होंगे। इसके अलावा लाइनपार, पीएसी की तीनों बटालियन में, लालबाग, रेलवे कालोनी, रामगंगा विहार, आशियाना आदि कई स्थानों पर भी सामूहिक छठ पूजा के भव्य आयोजन होंगे।
वैदिक पंचाग के अनुसार चार दिनों तक चलने वाले इस पूजा महोत्सव को 5 से 8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। सर्व जन हिताय संस्था के संरक्षक जोगेंद्र सिंह व मालती राय के अनुसार पर्व के आगाज के पहले दिन 5 नवंबर को महिलाएं स्नान करने के बाद बिना लहसुन-प्याज की लौकी की सब्जी, चावल और दाल आदि को तैयार कर प्रसाद ग्रहण करेंगी। इसी के साथ महापर्व का आगाज होगा। 6 नवंबर को रसियाव रोटी होगा, इसी के साथ 36 घंटे का निर्जल उपवास प्रारंभ होगा। 7 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत पूर्ण होगा। छठ पूजा का सामूहिक आयोजन करने वाली सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। घाट को सजाया जा रहा है और वहां पर टेंट, जलपान आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जयसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.