मंडी, 2 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। उत्तरी भारत के सबसे बड़े मिस्टर एंड मिस नॉर्दन का सेमी फिनाले पांच नवंबर को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आयोजन किया जाएगा। फीट ऑफ फायर डांस अकेडमी की ओर से अमित भाटिया ने बताया कि मिस्टर एंड मिस नॉर्दन को फीट ऑफ फायर डांस अकेडमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें उत्तरी भारत के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनके ऑडिशन विभिन्न स्थानों पर लिए गए थे। इसमें से अब 55 युवतियों, 42 युवकों और 35 बच्चों का चयन सेमी फिनाले के लिए किया गया है। यहां से हर वर्ग में 20-20-20 प्रतिभागियों का चयन फिनाले के लिए किया जाएगा। जो भी इसमें विजेता रहेंगे उन्हें देश की नामी टॉप 5 मॉडलिंग कंपनी के साथ काम करने का मौका दिलाया जाएगा। सेमी फिनाले में फिमेल जजमेंट पैनल में मिस यूनिवर्स इंडिया के टॉप 20 में जगह बना चुकी हिमाचल की बेटी अनुष्का दत्ता जबकि मेल जजमेंट पैनल में जाने-माने मॉडल बैन-एम विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई नामी कलाकार भी सेमी फिनाले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे जिनमें प्रसिद्ध हिमाचली गायक एसी भारद्वाज, अजय चौहान, हिमाचली जोड़ी और जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी मौजूद रहेंगे। फिनाले भी हिमाचल प्रदेश में ही आयोजित किया जाएगा, लेकिन उसका स्थान अभी तय किया जा रहा है। फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी श्वेता शारदा विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।
इस अवसर पर आयोजक राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि उनका यह ग्रुप 2013 से इस तरह से इवेंट करवा रहा है और इससे कई प्रतिभावानों को अभी तक अपनी प्रतिभा दिखाने का न सिर्फ मंच मिला है बल्कि आज वे मॉडलिंग, डांसिंग और सिंगिंग के क्षेत्र में अपना अच्छा नाम भी कमा रहे हैं। बैन-एम और अनुष्का दत्ता इसका जीता जागता उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत सी कंपनियां आज इस तरह के इवेंट सिर्फ नाम कमाने के लिए करवा रही हैं लेकिन इनका उद्देश्य लोगों के अंदर छुपी प्रतिभा को एक मंच दिलाने से हैं और उन्हें इसमें सफलता भी मिल रही है। राजा सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे 5 नवंबर को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएं और प्रतिभागियों की हौंसलाफजाई करें।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ मुरारी शर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.