कोलकाता, 11 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिघा से चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश की अशांति का सहारा लेकर बंगाल को अशांत करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी वीडियो फैलाए जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल बंगाल में माहौल खराब करने के लिए किया जा रहा है।
ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक जो भारत लौटना चाहते हैं, उनके लिए सीमाएं खुली हैं और वीजा भी उपलब्ध है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार का होगा।
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में अत्याचार और जान-माल के खतरे से बचने के लिए कई हिंदू चुपके से सीमा पार करके बंगाल में आए हैं। कुछ लोग सीमा पर पकड़े गए और जेल में हैं। यह सभी जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश दोनों ही फिलहाल विशेष जरूरतों के बिना वीजा जारी नहीं कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को दिघा के जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया। इस दौरान जब उनसे बांग्लादेश की स्थिति पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी, वही लागू होगा। इस संबंध में दोनों देशों के बीच बैठकें हो चुकी हैं और केंद्र ने पहले ही प्रतिनिधि भेजा है।
न्यूज़ एजेंसी/ ओम पराशर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.