
मुरादाबाद, 04 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मुरादाबाद की एक महिला से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आराेपित की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को मेरठ में दबिश दी है। लेकिन अभी तक आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।
थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि वह मेरठ मेडिकल कॉलेज में अपने पति का इलाज कराने गई थी। वहां मेरठ के नंदपुर मझरा बेहरामपुर निवासी युवक मिला मिला था। उसने अपना नाम दिलीप बताया। करीब एक माह बाद पति की मौत हो गई थी। इसके बाद दिलीप ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा था। एक दिन आरोपी ने पीड़िता को अकेला पाकर उसके ससुराल में ही दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। बाद में पीड़िता के सास- ससुर और ननद ने उसे दिलीप के साथ मेरठ भेज दिया था। वहां जाकर पता चला कि आरोपित मुस्लिम धर्म का है और उसका नाम गफ्फार है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.