मुरादाबाद, 5 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले एक नाबालिग युवक द्वारा महिला के चेहरे पर तेजाब फेंक कर घायल कर देने के मामले में बुधवार को तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर भर्ती पीड़िता के बयान दर्ज किए। तहसीलदार ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
माता वाली रोड मोहल्ले में रहने वाली 40 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग युवक से उसकी रंजिश चल रही है। सोमवार रात्रि आठ बजे घर में बकरी बांध रही थी। इसी दौरान आरोपित युवक उसके घर के घुस आया और चेहरे पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। शोर मचाने पर आरोपित भाग निकला।
आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस और एंबुलेंस बुला ली। महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रात करीब नौ बजे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि आज तहसीलदार भूपाल सिंह अस्पताल पहुंचे व भर्ती घायल महिला से पूछताछ की। तहसीलदार ने उसके बयान दर्ज किए। तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं महिला का मेडिकल परीक्षण करने वाले अस्पताल के डॉ. नितिन आनंद पंत ने बताया कि महिला का चेहरा और गर्दन का करीब 12 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है। चेहरे पर फेंका गया पदार्थ कोई केमिकल या पेट्रोल हो सकता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित अक्सर उससे झगड़ा करता रहता है। मामले में पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.