![विधि परामर्शी विधि परामर्शी](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//06/378f9abe3c77c786d5b21890351843ab_1236242245.jpg)
झुंझुनू, 6 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। शिक्षा विभाग में वरिष्ठ विधि अधिकारी के पद पर पदस्थापित महेंद्र सैनी ने बुधवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बतौर सहायक विधि परामर्शी कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि विधि एवं विधिक कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव बृजेन्द्र जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार महेंद्र सैनी सहित 74 वरिष्ठ विधि अधिकारियों को सहायक विधि परामर्शी पद पर पदोन्नत किया गया है। कनिष्ठ विधि अधिकारी के तौर पर अपना कैरियर शुरू करने वाले सैनी विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। महेंद्र सैनी मूलतः झुंझुनू जिले के महनसर के निवासी हैं और विधि सत्संग के माध्यम से विधि एवं न्याय क्षेत्र के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान वरिष्ठ विधि अधिकारी अयूब खान, कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रियंका स्वामी, मंजू लेकरा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुनील जांगिड़, बिजेंद्र पूनिया, कनिष्ठ सहायक जनार्दन गहलोत, कनिष्ठ सहायक अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ रमेश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.