उदयपुर, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। उदयपुर के गांधी ग्राउंड में सोमवार शाम जादूगर आंचल के एडवेंचर विद फायर शो ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस शो को देखने के लिए 15,000 से अधिक लोग एकत्रित हुए थे। देखते ही देखते 131 तालों की जंजीर से जकड़ी आंचल मात्र तीन सेकंड में आग से धधकते बाड़े से बाहर आ गई।
कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए की। उन्होंने बताया कि आंचल के इस एडवेंचर शो की तैयारी पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। शो की शुरुआत 150 फीट लंबी लोहे की जंजीर और 131 तालों से बंधे बक्से को गांधी ग्राउंड में लाकर की गई। शाम 7 बजकर 17 मिनट पर जादूगर राजकुमार द्वारा ‘वन, टू, थ्री’ बोलते ही आंचल ने आग से धधकते बाड़े से बाहर आकर दर्शकों को हैरान कर दिया।
यह शो आंचल का देश में तीसरा और उदयपुर में पहला था। इससे पहले वह औरगांबाद और हरिद्वार में यह शो कर चुकी थीं। इस कार्यक्रम से आंचल ने युवाओं को तनाव से मुक्त रहने का संदेश दिया। शो से पूर्व आंचल ने अपने पिता गिरधारीलाल कुमावत से आशीर्वाद लिया और बॉक्स को छुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, निवृत्ति कुमारी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, डॉ. श्याम एस. सिंघवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आंचल मेजिक शो के निदेशक गिरधारी कुमावत ने सभी का धन्यवाद किया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ सुनीता
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.