अहमदाबाद, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल स्तर पर गुरुवार को नवगठित मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की प्रथम बैठक में मण्डल में चल रहीं विभिन्न गतिविधियों एवं विकास कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया गया।
गुरुवार काे यहां मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं मण्डल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने अहमदाबाद मण्डल में चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं विकास कार्यों से समिति के सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि यात्री सुविधाओं का विकास अहमदाबाद मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं तथा आने वाले कुछ समय में और आधुनिक सुविधाएं मण्डल पर देखने को मिलेगी। उनकी उचित मांगों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। बैठक में समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनु त्यागी ने प्रजेंटशन के माध्यम से अहमदाबाद मण्डल की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद मण्डल के अहमदाबाद, साबरमती, गांधीधाम एवं भुज स्टेशनों का मेजर रीडेवलपमेंट किया जा रहा है। साथ ही 16 रेलवे स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत रीडेवलपमेंट कार्य भी प्रगति पर है। इन कार्यों के पूर्ण होने पर हम यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने में समर्थ होंगे। त्यागी ने कहा कि इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों जैसे डबलिंग, गेज परिवर्तन, इलेक्ट्रिफिकेशन और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को गति मिली है।
इस बैठक में संबन्धित यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, रेलवे संबंधी समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने व उनकी उचित मांगों पर सकारात्मक विचार विमर्श किया। इस बैठक में हिंगोरभाई रबारी, जामाभाई देसाई, भगवानभाई पटेल, भगवानदास पटेल, राजेशकुमार पंचाल, संजय कुमार ब्रह्मभट्ट, जितेंद्र कुमार लेउवा, दीपक कुमार चौधरी, संजय भाई पटेल, दिलीपभाई पंड्या, किशोर ठाकुर, क्षितीश मदनमोहन शाह एवं रमेश भाई संगानी उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित भी रहे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ बिनोद पाण्डेय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.