नई दिल्ली, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। लोकसभा में गुरुवार को आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक-2024 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विधेयक को कल सदन में चर्चा हेतु पेश किया गया था।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विधेयक को पेश करते और चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य आपदा की स्थिति होने वाली जनहानि को शून्य करना है। उन्होंने कहा कि विधेयक केन्द्र, राज्य और जिला स्तर पर आपादा प्रबंधन से जुड़ी भूमिका और कार्य एकरुपता लाने का प्रयास करता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से आपदा प्रबंधन की क्षमता लगातार बढ़ी है और इससे होने वाले नुकसान में काफी कमी आई है।
विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने कहा कि विधेयक के माध्यम से शक्तियों का केंद्रीकरण किया जा रहा है। हालांकि सत्ता पक्ष ने कहा कि विधेयक में राज्यों की ओर से उठाई गई दिक्कतों का समाधान करना है।
विधेयक पर 50 सदस्यों ने भाग लिया और विधेयक पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही गुरुवार को 08 बजे तक चली।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.