जींद, 7 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। सीआईए स्टाफ नरवाना ने हिसार रोड पर कंटेनर को काबू कर उसमें से 400 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं। शराब को राजस्थान के रास्ते गुजरात व बिहार में तस्करी कर ले जाया जा रहा था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि जींद की तरफ से कंटेनर में शराब को तस्करी कर हिसार के रास्ते राजस्थान ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए नरवाना ने राधास्वामी सत्संग भवन के निकट नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
कुछ समय के बाद पुलिस कर्मियों ने हिसार रोड पर आ रहे कंटेनर को रोक कर तलाशी ली तो उसमें अग्रेजी शराब की 400 पेटी बरामद हुई। जिसमें शराब के अलग-अलग ब्रॉड थे। पुलिसकर्मियो ने जब चालक से शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में नाकाम रहा। पुलिस पूछताछ में कंटेनर चालक की पहचान मूलत: सींसर खरबला हिसार हाल लेघा हेतवान भिवानी निवासी धर्मवीर के रुप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पंजाब से शराब की तस्करी कर गुजरात तथा बिहार में सप्लाई करता है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने धर्मवीर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ विजेंद्र मराठा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.