यमुनानगर, 27 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। यमुनानगर में गांव खेड़ी लख्खा सिंह में जिम के बाहर शराब कारोबारियों के 2 साथियों की हत्या के बाद इस मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 2 जनवरी तक के रिमांड पर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शुक्रवार को लॉरेंस गैंग की तरफ से नोनी राणा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की है। जिसमें कहा गया कि इस कत्ल के पीछे मैं और मेरा भाई रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ हैं। वायरल पोस्ट में नोनी राणा ने लिखा कि मैं नोनी राणा, जो यमुनानगर में लक्खा सिंह खेड़ी में हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी मैं, मेरा भाई रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ लेते हैं। मारे गए ये लोग हमारे काम में दखलंदाजी करते थे। जिनको मैंने इसको पहले फोन कर समझाया भी था पर इनको समझ नहीं आई। पोस्ट में लिखा कि जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा, वो सब मरेंगे। जो इनमें बचा है, वो दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे मरना पड़ेगा। इंतजार करे, फिर नजारा देखने लायक होगा।
पुलिस ने इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ताजेवाल गांव निवासी अरबाज और छछरौली निवासी हांडा के रूप में हुई है। इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 जनवरी तक के रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
न्यूज़ एजेंसी/ अवतार सिंह चुग
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.