भागलपुर, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय परिसर से खेतों में जा रहे पानी और उससे फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर खनकित्ता गांव के किसानों ने रविवार को विधायक अजीत शर्मा से मुलाकात की ओर उनके समक्ष अपनी समस्या को रखा।
उल्लेखनीय है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की स्थापना किसानों के हित के लिए की गई है। वहीं किसानों को इससे फायदा भी पहुंच रहा है। वहीं दूसरी ओर कृषि विश्वविद्यालय से सटे खनकित्ता गांव के खेती योग्य भूमि में कृषि विश्वविद्यालय से लगातार पानी बहा दिया जा रहा है। खेतों में पानी भर जाने के कारण पिछले 6 साल से लगभग 500 एकड़ भूमि पर फसल नहीं हो रहा है। जिसके कारण यहां के किसान परेशान हैं। वही किसान आज परेशान होकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के आवास पर गुहार लगाने के लिए पहुंचे और किसानों ने विधायक को मेमोरेंडम देकर समस्या दूर करने की बात रखी।
किसानों का कहना है कि कृषि विश्वविद्यालय का गंदा पानी उनके 500 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। जिसके कारण 5 सालों से अनाज नहीं हो रहा है। जिसको लेकर किसान भुखमरी के कगार पर हैं। वहीं कांग्रेस विधायक ने किसान की समस्या को लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति सहित मुख्यमंत्री और सदन में बात उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसान प्रधान बिहार और देश है और अनाज उपजाने वाले किसान के खेत में अगर अनाज ना हो और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे तो इसको लेकर सदन में भी मामला उठाया जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी/ बिजय शंकर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.