रायगढ़, 2 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। जोबी पुलिस चौकी ने युवती से छेड़खानी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज शनिवार काे तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। युवती ने अपने परिजनों के साथ 1 नवंबर को पुलिस चौकी जोबी में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ गांव के पास स्थित पहाड़ पर पिकनिक मनाने गई थी। इस दौरान पास में कुछ युवक भी पिकनिक मना रहे थे।
युवती के अनुसार, दोपहर लगभग 2 बजे प्रदीप राठिया नामक युवक सब्जी मांगने के बहाने उनके पास आया। उसके इनकार करने पर वह वहां से चला गया। इसके बाद प्रदीप अपने दो दोस्तों, कमलेश राठिया और महेंद्र राठिया, के साथ वापस आया और युवती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी की।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज किया। सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और उनके हमराह स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए आरोपिताें, कमलेश राठिया (26 वर्ष), प्रदीप कुमार राठिया (28 वर्ष), और महेंद्र राठिया (25 वर्ष), को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। अपराध के सबूत मिलने के बाद उन्हें आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ रघुवीर प्रधान
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.