नई दिल्ली, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि महिला सम्मान योजना को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। अब शुक्रवार से योजना के लिए पंजीकरण का काम शुरु हो जाएगा। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से योजना के लिए पंजीकरण करने का आग्रह किया। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान वादा किया कि सम्मान राशी को आगे चलकर 2100 रुपये किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी(आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के महिला सम्मान योजना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम दो बडे़ ऐलान करने आए है। ये दो घोषणाएं दिल्ली की माताओं और बहनों के लिए है। इस योजना में महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद से उनके अकाउंट में एक हजार रुपए हर महीने आने शुरु हो जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि कल से रेजिस्टेशन शुरु हो जाएगा, लेकिन पैसे अभी नहीं आएंगे। 10-15 दिनों में चुनाव का ऐलान होने वाला है। इसलिए अभी चुनाव के पहले पैसा अकाउंट में जाना संभव नहीं है लेकिन योजना लागू रहेगी। आज मैं एक और ऐलान कर रहा हूं जिसमें रजिस्ट्रेशन करने वाली दिल्ली की सभी महिलाओं को जीतने के बाद 2100 रुपये दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा, “कोई आपसे पूछे कि महिलाओं को 2100 रुपए देने के लिए केजरीवाल पैसे कहां से लाएगा? तो कह देना – मेरा भाई केजरीवाल जादूगर है, वो छड़ी घुमाएगा और पैसे ले आएगा।”
केजरीवाल ने कहा कि महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं, बच्चों को बड़ा बनाती हैं। इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं। हिंदू धर्म में कहते हैं, नारी को जहां पूजते हैं, देवता वहीं बसते हैं। इस योजना के साथ वे समझते हैं कि दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि दिल्ली सरकार की खूब बरकत होगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो ठान लेता है वह कर के भी रहता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है, पैसे कहां से आएंगे? मैं भाजपा वालों को कहना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं, मैं अकाउंट का जादूगर हूं। मुझे पता है कि पैसे कहां से लाने हैं। पैसे कहां से बचाने है और पैसे कहां पर खर्च करने हैं। तुम चिंता मत करो। मैंने अगर कह दिया तो कह दिया। मैंने कहा कि हजार रुपये हर महीने दूंगा तो हजार रुपये हर महीने आज से शुरू कर दिए हैं।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ माधवी त्रिपाठी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.