नई दिल्ली, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने महिला सम्मान योजना की राशि को एक हजार से बढ़ा कर 2100 किए जाने को केजरीवाल सरकार का छलावा बताया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को अपनी हार दिख रही है, तो दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर सवालिया लहजे में कहा, झूठों के जहांपनाह अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि पंजाब में सरकार किसकी है? पंजाब चुनाव से पहले भी आपने माताओं बहनों को राशि देने के बात की थी ज़रा बताएं कि एक रुपया भी किसी के खाते में गया हो तो? सरकारी खज़ाना खाली होने का रोना रोते हैं। दिल्ली में आपने फॉर्म भरवाकर सितंबर तक राशि देने का वादा किया था, अब फिर आप वही अपना झूठा वादा दोहरा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव सिर पर है केजरीवाल को अपनी हार दिख रही, इसलिए दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर रहे है।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता आपके झूठे प्रचार को समझती है। दिल्ली और देश की जनता एक ही बात पर यकीन करती है वो है मोदी की गारंटी। उन्होंने कहा कि बेटियों और माताओं का सम्मान सिर्फ मोदी की गारंटी पूरा करती है।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार कभी झूठे वादे नहीं करती। हम मध्य प्रदेश में सालो से काम कर रहे है। अब छत्तिसगढ़, हरियाणा और महाराष्ट्र में बेटियों और माताओं के लिए काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है, केजरीवाल सिर्फ वादा करते है, पूरा कभी नहीं करते।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल आपने तो लोकसभा में जो वादा किया था वह भी पूरा नहीं किया। जब माताओं- बहनों से पंजीकरण करवाया था। दिल्ली की जनता आपके झूठे वादो को समझ रही है। इसलिए इस बार दिल्ली में आआपा की हार निश्चित है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ माधवी त्रिपाठी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.