कानपुर, 02 नवम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट की एक दुकान में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। दुकान के दूसरे तल पर आग में छह लोग फंस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के जांबाज कर्मचारियों ने आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अथक प्रयास करके आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट में विकास गुप्ता की दवा की दुकान शिवा फार्मा के नाम से है। शनिवार को उसकी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दुकान के दूसरे तल पर आग की वजह से छह लाेग फंस गए। उनकी चीख पुकार सुनकर लोगों ने तत्काल पुलिस एवं अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के कर्मचारियों ने सबसे पहले आग में फंसे छह लोगों को सकुशल बाहर निकाला और उसके बाद अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
दीपक शर्मा ने बताया कि आग से कितने की क्षति हुई है इसकी जांच जारी है। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग से किसी भी की जनहानि नहीं हुई है।
न्यूज़ एजेंसी/ रामबहादुर पाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.