शाहपुर अस्पताल में शुरू होगी शल्य चिकित्सा, उपमुख्य सचेतक ने किया ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया शाहपुर अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर

धर्मशाला, 05 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बुधवार को नागरिक अस्पताल शाहपुर में ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 20 लाख के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस थिएटर में एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, ओटी लाइट, एडवांस कार्डिक मॉनिटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं इससे शाहपुर हॉस्पिटल में सामान्य शल्य चिकित्सा शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद यहां पर शीघ्र ही पित्ते की पत्थरी, अपेंडिक्स, हर्नियां, हाइड्रोसिल, गुदा द्वार से सम्बंधित बीमारियों इत्यादि के ऑपरेशन की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन थियेटर के शुरू होने से शाहपुर विधानसभा के साथ साथ ज्वाली, भटियात के 2 लाख लोग लाभान्वित होंगें।

उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में इस नागरिक अस्पताल में लगभग एक करोड़ के विभिन्न उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं इसके लिए वह मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का स्टाफ सेवा एवं समर्पण भाव से काम करें। केवल पठानिया ने कहा कि शाहपुर हॉस्पिटल के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में शाहपुर विधानसभा में 369 मरीज ऐसे हैं जो बिस्तर पर हैं शीघ्र ही उनसे भी संवाद स्थापित किया जाएगा ताकि उन्हें यथासंभव सहायता मुहैया करवाई जा सके।

उन्होंने बताया कि 12.80 करोड़ से बनाये जा रहे शाहपुर हॉस्पिटल के नए भवन का कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र ही पूरा कर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके अलावा शाहपुर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन एवं डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। 1.72 करोड़ से बनने वाले पशु हॉस्पिटल भवन का टेंडर हो चुका है और इसका काम भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। बीएमओ डॉ कविता ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल की अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी।

न्यूज़ एजेंसी/ सतिंदर धलारिया


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!