रायगढ़, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। थाना पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध कबाड़ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज रविवार काे एक पिकअप वाहन से संदिग्ध लोहे का कबाड़ जब्त किया है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
आज सुबह थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि पीकअप वाहन (क्रमांक सीजी 13 एलए 1562) में अवैध कबाड़ लोड कर तराईमाल से जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर रवाना किया।
टीम ने घरघोड़ा रोड पर जिंदल पार्क के सामने नाकेबंदी कर पिकअप वाहन को रोका। वाहन चालक ने अपना नाम मुख्तार अंसारी (30 वर्ष), पिता इदरीश अंसारी, निवासी लाखा, डनसेना ढाबा, थाना सिटी कोतवाली, रायगढ़ बताया। वाहन में लोहे का कबाड़ (कीमत 35 हजार रुपये) मिला, मौके पर वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
चोरी के सामान होने की आशंका में पुलिस ने लोहे के कबाड़ को विधिवत जब्त कर आरोपित मुख्तार अंसारी के खिलाफ धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के साथ सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत और विनीत तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ रघुवीर प्रधान
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.