चतरा, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। चतरा पुलिस ने रविवार काे जंगल से एक युवक और महिला का शव को बरामद किया है। प्रतापपुर से एक सप्ताह से लापता युवक कुंदा के मेदवाडीह निवासी विकास यादव और बामी निवासी एक महिला आशा देवी का शव जंगल से मिला है। दोनों को मार कर पांच-सात फीट नीचे जमीन में दफना दिया गया था।
प्रतापपुर थाना के बामी जंगल से पुलिस ने शव को बरामद किया है। शव को बरामद करने के लिए शनिवार को ग्रामीणों ने प्रतापपुर थाना के समीप प्रदर्शन भी किया था। दोनों का शव जंगल में गड़ा था। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद मामले का शव की बरामदगी हुई थी।
चतरा एसपी विकास पांडे ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था। दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को जमीन से निकाला गया है। चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में जंगल में छापेमारी कर शव को बरामद और शिनाख्त किया गया है।
मौके पर अंचल अधिकारी विकास कुमार टुडु, प्रतापपुर-हंटरगंज पुलिस निरीक्षक, प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी व अन्य मौजूद रहे। चतरा अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम और एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ जितेन्द्र तिवारी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.