जार ने सीएम से की पत्रकारों के लिए घोषित आरजेएचएस लागू करने की मांग

CM Bhajan Lal Sharma

उदयपुर, 5 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने सीएम भजनलाल को पत्र लिख कर पत्रकारों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षारत राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम (आरजेएचएस) लागू करने की मांग की है।

जार के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी और महासचिव सुरेश पारीक ने अपने पत्र में लिखा है कि गत वर्ष विधानसभा में 2024 के बजट में राजस्थान सरकार ने अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम (आरजेएचएस) लागू करने की घोषणा की थी। गत साल के बजट की घोषणा की क्रियान्वति के लिए पत्रकार साथी इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

इस हैल्थ स्कीम को लागू नहीं होने के कारण कई वरिष्ठ और सीनीयर पत्रकारों को अपनी बीमारी का इलाज कराने में परेशानी हो रही है। खासतौर पर गंभीर बीमारियों, हृदय रोग, डायबिटीज व कैंसर जैसी अन्य बीमारियों में इलाज नहीं मिल पा रहा है। जार के चुनाव के बाद जब सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और संगठन से जुड़े वरिष्ठ साथियों ने सीएम का ध्यान इस ओर दिलाया था तब सीएम ने 31 दिसंबर 24 तक सभी घोषणाओं को पूरा करने का विश्वास दिलाया था। इनमें आरजेएचएस स्कीम लागू करना भी था।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नए साल का जनवरी माह भी निकल चुका है और नया बजट आने वाला है। ऐसे में आरजेएचएस स्कीम लागू करने की प्रतीक्षा काफी बढ़ गई है। उन्होंने सीएम से अनुरोध कि नए बजट में पत्रकारों की जयपुर में आवास योजना भी लंबित है। इसी के साथ पत्रकारों की पत्रकार सम्मान निधि की राशि भी 15 हजार से बढ़ा कर 20 हजार रुपए करने का आग्रह किया गया है।

प्रदेश सहसंयोजक सुभाष शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य ने भी आरजेएचएस शीघ्र लागू करने का आग्रह किया।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ सुनीता


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!