
मुरादाबाद, 1 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। आनंदविहार से दानापुर जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस में गुरुवार को यात्रियों से बदसलूकी करने और एक यात्री के हाथ में ब्लेड मारने की आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला ट्रेन में यात्रियों को पान मसाला बेचती है।
मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के चाऊ की बस्ती की निवासी महिला खुशमिना रेलगाड़ियों में अवैध रूप से यात्रियों को पान मसाला बेचती है। दो दिन पहले आनंदविहार से दानापुर जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस में सवार में एक यात्री ने खुशमिना को पान मसाला बेचने से मना किया तो उसने उससे गाली-गलौज की। डांटने पर वह एक यात्री की जेब से रुपये निकालकर व मोबाइल छीनकर भागने लगी। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की ताे एक यात्री के हाथ में ब्लेड मारकर भाग गई। घायल यात्री ने राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद से शिकायत की। जीआरपी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में उसी दिन केस दर्ज कर लिया था आज आरोपित महिला खुशमिना को गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.